Mar 15, 2023

'सिमर' के नखरों से परेशान हुए पति शोएब, प्रेग्नेंसी मूड स्विंग्स से ऐसे कर रहे डील

Medha Chawla

वेकेशन पर दीपिका-शोएब

अब हाल ही में दीपिका और शोएब दंपति लोनावाला की एक छोटी ट्रिप पर गए। शोएब ने अपने बिजी शेड्यूल से एक मिनी ब्रेक लिया।

Credit: instagram

क्वालिटी टाइम स्पेंड

शोएब इब्राहिम अपने डैडी बनने से पहले की सभी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। शोएब पत्नी दीपिका कक्कड़ का बहुत अच्छे से ख्याल रख रहे है और उनके साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रहे हैं।

Credit: instagram

दीपिका की विश हुई पूरी

4 घंटे की लंबी ड्राइव के बाद दीपिका कक्कड़ लोकेशन पर पहुंची। एक्ट्रेस बहुत लंबे समय से बुटीक रिसॉर्ट में जाना चाहती थीं और अब ये विश शोएब ने पूरी कर दी है। दीपिका ने बताया कि लोकेशन की वाइब बहुत अच्छी है।

Credit: instagram

पत्नी के मूड स्विंग्स का ख्याल

शोएब इन दिनों सीरियल अजूनी में नजर आ रहे हैं। लेकिन प्रेग्नेंट पत्नी दीपिका के मूड स्विंग्स का ख्याल रखने के लिए वो उन्हें एक शॉर्ट ट्रिप पर लोनावाला ले गए। जहां कपल ने एक रिसॉर्ट बुक किया।

Credit: instagram

खूबसूरत व्यू की झलक

दीपिका और शोएब अपने रूम से बाहर आकर शानदार व्यू का आनंद लेते दिखे। आलू का परांठा खाने के बाद, दीपिका और शोएब रिसॉर्ट की एक झलक पाने के लिए टहलने के लिए भी निकले थे।

Credit: instagram

हर विश का रख रहे ख्याल

पत्नी को शॉपिंग के लिए बाहर ले जाने से लेकर डिनर डेट, लॉन्ग ड्राइन और अब ट्रेविलिंग सहित शोएब, दीपिका की प्रेग्नेंसी ने हर विश का पूरी तरह से ख्याल रख रहे हैं।

Credit: instagram

शौहर से खुश हैं दीपिका

शोएब और दीपिका ने बताया कि नया कमरा उन दोनों के लिए एकदम सही और आरामदायक है। बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर शोएब, दीपिका का पूरा ख्याल रख रहे हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: सैफ- करीना निकले वेकेशन पर,जेह और तैमूर की क्यूटनेस ने जीता दिल