Mar 19, 2023

Shiv Thakare की ग्रैंड पार्टी में आईं Anjali Arora, नहीं आए MC Stan और निमृत

Medha Chawla

शिव ठाकरे ने रखी पार्टी

बिग बॉस 16 की मंडली को फैंस उनकी बॉन्डिंग की वजह से बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में मंडली का एकबार फिर से रीयूनियन हुआ, जब शिव ठाकरे ने एक पार्टी का आयोजन किया।

Credit: instagram

शिव ठाकरे और साजिद खान

फिल्म निर्माता साजिद खान भी शिव ठाकरे की पार्टी में शामिल हुए। ये दोनों ही मंडली के मास्टरमाइंड कहे जाते थे और इनकी दोस्ती को मिसाल के तौर पर माना जाता है।

Credit: instagram

प्रतीक सहजपाल

बिग बॉस-15 के रनरअप रह चुके प्रतीक सहजपाल पार्टी में सबसे पहले पहुंचे। पार्टी के लिए उन्होंने ऑल-ब्लैक लुक कैरी किया था।

Credit: instagram

सुम्बुल तौकीर खान

शिव ठाकरे के करीबी दोस्त सुम्बुल को पार्टी में ब्लू ड्रैस और ब्लू हेयर हाईलाइट्स के साथ एंट्री करते हुए देखा गया। उन्होंने अपने बालों के रंग को अपनी ड्रेस के साथ मैच किया था।

Credit: instagram

अब्दु रोजिक

अपने 'मंडली खत्म' बयान से हलचल मचाने वाले अब्दु रोजिक ने भी पार्टी में शिकरत की। उन्होंने पैप्स के लिए सुम्बुल तौकीर खान के साथ पोज दिए।

Credit: instagram

स्टाइल में पहुंचे शिव ठाकरे

शिव ठाकरे ने पार्टी में धासूं एंट्री ली। उन्होंने ब्लैक शर्ट के साथ ऑरेंज सूट कैरी किया था। बिग बॉस के बाद उनका स्टारडम काफी बढ़ गया है। उन्होंने हाल ही में एक कार भी खरीदी है।

Credit: Times Now Digital

अंजलि अरोड़ा

सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने वालीं अंजलि अरोड़ा को जालीदार ड्रेस में शिव ठाकरे की पार्टी में देखा गया। वह इस लुक में बहुत सुंदर लग रही थीं।

Credit: instagram

मुनव्वर फारुकी

एमसी स्टैन के करीबी दोस्त मुनव्वर फारुकी अब शिव ठाकरे के भी अच्छे दोस्त लगते हैं। उन्होंने भी पार्टी में एंट्री की और फोटोज खिंचाईं।

Credit: instagram

सौंदर्या शर्मा

शिव ठाकरे की पार्टी में सौंदर्या शर्मा भी पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक बॉडीकोन ड्रेस कैरी की थी।

Credit: instagram

शेखर सुमन

बिग बॉस 16 का अहम हिस्सा रहे शेखर सुमन भी पार्टी में रेड कार्पेट पर नजर आए। शिव की पार्टी की थीम ऑल-ब्लैक थी।

Credit: instagram

गायब रहे ये सितारे

वैसे तो शिव ठाकरे की पार्टी में कई सितारों ने शिरकत की। लेकिन उनके सबसे करीबी दोस्त एमसी स्टेन और निमृत कौर आहलूवालिया यहां नजर नहीं आए।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने पर छलका था इन स्टार्स का दर्द, फिर ऐसे चमकी किस्मत