मांगने गई थीं काम, खतरे में पड़ी इन TV हसीनाओं की इज्जत आबरू
ashna malik
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं। उर्फी जावेद ने बताया था कि डायरेक्टर ने उन्हें सीधा अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया था।
Credit: instagram
माही विज
माही विज ने बताया था कि एक शूटिंग को-ऑर्डिनेटर ने उन्हें फोटो और रेट कार्ड दिखाते हुए कहा था कि उनका भी आगे चलकर यूं ही रेट कार्ड बन सकता है। इससे वो चौंक गई थीं।
Credit: instagram
मदालसा शर्मा
मदालसा शर्मा ने बताया था कि उन्हें जब भी किसी मीटिंग में असहज लगा है तो वह वहां से उठकर बाहर चली आई हैं।
Credit: instagram
कीश्वर मर्चेंट
कीश्वर मर्चेंट ने बताया था कि काम के बदले एक एक्टर ने उनसे वन नाइट स्टैंड की बात कही थी।
Credit: instagram
जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन ने कहा था कि एक डायरेक्टर ने उन्हें मीटिंग के दौरान कपड़े तक उतारने के लिए कह दिया था।
Credit: instagram
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे ने बताया कि एक फिल्ममेकर ने ऑडिशन में उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। लेकिन एक्ट्रेस वक्त पर वहां से निकल आईं।
Credit: instagram
दिव्यांका त्रिपाठी
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया था कि इंडस्ट्री में जब वह नई थीं और बड़ा ब्रेक चाहती थीं। उस दौरान एक डायरेक्टर ने उन्हें अपने साथ रहने के लिए कहा था।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Viral Songs: दिल को चीरकर रख देते हैं अरिजीत सिंह के ये गाने, हो जाएंगे इमोशनल