INSIDE PICS:शिल्पा ने बेटी शमीशा का रूम सजाने के लिए किया दिल खोलकर खर्चा​

Rahul Sharma

Apr 12, 2023

बेटी से बहुत प्यार करती हैं शिल्पा शेट्टी

अदाकारा शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी शमीशा से बहुत प्यार करती हैं, जिस कारण उन्होंने उसके लिए प्यारा सा कमरा सजाया है।

Credit: Instagram

शिल्पा शेट्टी ने शेयर की बेटी शमीशा के रूम की पिक्स

अदाकारा शमीशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी शमीशा के रूम की पिक्स शेयर की हैं।

Credit: Instagram

बेहद प्यारा है बेटी शमीशा का कमरा

अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेटी शमीशा का कमरा बहुत प्यार से सजाया है।

Credit: Instagram

हाथी भी है शमीशा के रूम में

बेटी शमीशा को नेचर से बहुत प्यार है, जिस कारण शिल्पा ने रूम में हाथी का पोस्टर लगवाया है।

Credit: Instagram

शमीशा के रूम में हैं खूब सारे खिलौने

शिल्पा ने बेटी शमीशा के रूम में बहुत सारे खिलौने रखे हैं। इनके साथ शमीशा अपना वक्त बिताती हैं।

Credit: Instagram

शिल्पा की तरह दिखती है बेटी शमीशा

शिल्पा शेट्टी की बेटी शमीशा एकदम उनकी ही तरह दिखती है। शमीशा की क्यूटनेस लोगों का दिल जीत लेती है।

Credit: Instagram

शमीशा के आने के बाद पूरा हुआ शिल्पा का परिवार

शिल्पा शेट्टी का परिवार शमीशा के आने के बाद पूरा हो गया। शिल्पा बेटी के साथ खूब सारी तस्वीरें शेयर करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पक्के दोस्त हैं स्क्रीन पर एक-दूसरे के खून के प्यासे दिखने वाले ये सितारे

ऐसी और स्टोरीज देखें