टाइम्स नाउ नवभारत
May 12, 2023
अक्षरा और अभिनव अपने बेटे अबीर की कस्टडी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं अभिमन्यु का वकील अभिनव को अयोग्य पिता बताता है और कहता है कि तुम बेरोजगार हो।
Credit: Star-Plus/yrkkh
अभिनव अबीर के लिए एक अच्छा पिता बनना चाहता है। वह अपना नया काम शुरू करता है और कैब ड्राइविंग करने लगता है।
Credit: Star-Plus/yrkkh
अक्षरा उदयपुर में अपना जैम का बिजनेस शुरू करने जा रही है। जिसमें पूरा गोयनका परिवार अक्षरा का साथ देगा।
Credit: Star-Plus/yrkkh
अबीर को अपने पापा के साथ देखकर रूही को जलन होगी। वहीं आरोही रूही को समझाने की कोशिश करेगी।
Credit: Star-Plus/yrkkh
अभि अपने बेटे अबीर को लेने गोयनका हाउस जाता है और अक्षरा से कहता है कि ये उसका हक है वह अपने बेटे के साथ समय व्यतीत करना चाहता है।
Credit: Star-Plus/yrkkh
अक्षरा और अभिनव अबीर के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अक्षरा अपने बेटे की कस्टडी के लिए लड़ना चाहती है। अक्षरा वकील बनने का फैसला लेती है।
Credit: Star-Plus/yrkkh
अब अक्षरा अपने सपने को पूरा करने की राह पर चलेगी। वह लॉ करने का फैसला करती है और टेस्ट पास करेगी।
Credit: Star-Plus/yrkkh
गोयनका परिवार अभिनव की मदद करेगा। बड़े पापा अभिनव को अपने ऑफिस में जॉब ऑफर देंगे।
Credit: Star-Plus/yrkkh
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स