Nov 3, 2022
BY: Rahul Sharmaशाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर यशराज बैनर के अंतर्गत बनी है, जिसमें वो जबरदस्त एक्शन करते दिखई देंगे।
Credit: Google-com
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान का टीजर बीते दिन रिलीज हुआ है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
Credit: Google-com
फिल्म पठान में शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि पठान में दीपिका भी जमकर एक्शन करेंगी।
Credit: Google-com
पठान में डिंपल कपाड़िया शाहरुख खान की बॉस का किरदार प्ले करती दिखाई देंगी। डिंपल कपाड़िया का किरदार पठान में काफी अहम होने वाला है।
Credit: Google-com
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी बना रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान एक आम लड़के का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
Credit: Google-com
शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में अदाकारा तापसी पन्नू दिखाई देंगी। तापसी इस खबर पर पक्की मुहर लगा चुकी हैं।
Credit: Google-com
कलाकार शाहरुख खान साउथ डायरेक्टर एटली के साथ जवान नाम की मूवी ला रहे हैं, जो एक हाईस्ट मूवी है। इसमें भी किंग खान का एक्शन अवतार दिखाई देगा।
Credit: Google-com
खबरें हैं कि शाहरुख खान की फिल्म जवान में नयनतारा अहम किरदार प्ले करती दिखाई देंगी।
Credit: Google-com
नयनतारा के साथ-साथ जवान में सान्या मल्होत्रा भी दिखाई देंगी। सान्या की किंग खान के साथ यह पहली मूवी है।
Credit: Google-com
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स