जवान से पहले इन फिल्मों में खतरनाक विलेन बनकर शाहरुख खान ने उड़ाया गर्दा

TNN Entertainment Desk

Jul 13, 2023

बाजीगर

साल 1993 की सुपरहिट फिल्म बाजीगर में शाहरुख खान के नेगेटिव किरदार ने खूब वाह वाही बटोरी थी।

Credit: Instagram

फैन

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म फैन में शाहरुख खान ने डबल रोल में विलेन की भूमिका निभाई थी।

Credit: Instagram

अंजाम

अंजाम फिल्म में शाहरुख खान ने अपने खलनायक किरदार से सभी को सहमा दिया था।

Credit: Instagram

डर

फिल्म डर में खतरनाक किरदार निभा कर शाहरुख खान ने सनी देओल की भी लाइमलाइट छीन ली थी।

Credit: Instagram

डॉन

डॉन फिल्म में शाहरुख खान के विलेन वाले रोल को खूब सरहाया गया था।

Credit: Instagram

डॉन 2

साल 2011 में आई फिल्म डॉन 2 में विलेन के रोल से शाहरुख खान छा गए थे।

Credit: Instagram

जवान

जल्द ही शाहरुख खान फिल्म जवान में विलेन का रोल प्ले करने जा रहे हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ससुराल में पहली तीज मनाएंगी ये हसिनाएं, करेंगी 16 श्रृंगार!!!​

ऐसी और स्टोरीज देखें