टाइम्स नाउ नवभारत
May 19, 2023
कान फ़िल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन सारा ने अपने लुक से सबको हैरान कर दिया।
Credit: Instagram/Sara-Ali-khan
आपको बता दें कि यह सारा का कान फ़िल्म फेस्टिवल डेब्यू है। सारा पहले दिन से ही फेस्टिवल में छाई हुई हैं।
Credit: Instagram/Sara-Ali-khan
सारा ने फेस्टिवल के पहले दो दिन इंडीयन लुक कैरी किया था, जिस पर लोगों ने सारा को खूब ट्रोल किया था। अब सारा ने वेस्टर्न लुक कैरी कर बिजलियां गिरा दी हैं।
Credit: Instagram/Sara-Ali-khan
सारा ने तीसरे दिन मोशिनो ब्रांड का ब्लैक फ्लोर टच गाउन पहना, सारा इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
Credit: Instagram/Sara-Ali-khan
सारा के ब्लैक गाउन पर गोल्डन स्टेट्मेंट हार्ट बना हुआ है, जिसने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया।
Credit: Instagram/Sara-Ali-khan
अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए सारा ने ब्लैक हार्ट मोशिनो बैग को कैरी किया, इसी के साथ सारा ने मिनिमल मेकअप रखा है।
Credit: Instagram/Sara-Ali-khan
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स