Jun 28, 2023

​सपना ने चटक पिला सूट पहनकर किया का डांस, देखकर भिड़ी पब्लिक ​

टाइम्स नाउ नवभारत

​सपना ने काट दिया गदर ​

सपना चौधरी ने बहू गाने पर डान्स कर गदर काट दिया। अपने डांस से सपना ने सबको दीवाना बना दिया ।

Credit: Instagram

​सपना ने हिलाई कमरिया ​

सपना चौधरी ने स्टेज पर धमाकेदार डांस किया। सपना ने जमकर कमरिया हिलाई।

Credit: Instagram

​पिला सूट पहनकर किया डांस ​

सपना ने पीले रंग का चटक सूट पहनकर डांस किया। वह इस सूट में बला की खूबसूरत लग रही थी।

Credit: Instagram

​नाचते नाचते उतार दी चुन्नी ​

जब सपना चौधरी डांस करती है वह अपना होश तक भूल जाती है। इस डांस में सपना ने नाचते- नाचते अपनी चुन्नी तक उतार दी थी।

Credit: Instagram

​आपस में ही भिड़ी पब्लिक ​

सपना का डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठा होती है उनके स्टेज पर आते ही पब्लिक दीवानी हो जाती है।सपना ने इतना तगड़ा डांस किया की पब्लिक आपस में ही भिड़ गई।

Credit: Instagram

​सबको कर दिया नाचने पर मजबूर ​

सपना ने अपने लटको झटको से सबको नाचने पर मजबूर कर दिया। उसे देख हर कोई झूमने लगा।

Credit: Instagram

​सपना ने हिला दिया स्टेज ​

सपना अपने डान्स के लिए मशहूर है वह इतना ज़बरदस्त डान्स करती है कि सारा स्टेज हिल जाता है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: GHKKPM को अलविदा कहते हुए रो पड़ी छोटी सवी, सबने गले लगाकर किया चुप