Aug 29, 2023
सपना चौधरी का डान्स रातों-रात फैंस के बीच वायरल हो जाता है। उनका ये पुराना विडियो इन दिनों छाया हुआ है।
सपना ने अपने डान्स में एक से बढ़कर एक कातिल मूव्स दिखाए हैं जिन्हें देखकर फैंस पागल हो गए हैं।
सपना ने पर्पल-सिल्वर रंग का लेटेस्ट डिजाइन घाघरा पहनकर ठुमके लगाए।
सपना चौधरी ने बड़े ही मस्त अंदाज में अपनी कमसिन कमर मटकाई।
सपना ने हरियाणवी गाना बंदूक से महंगा लहंगा पर गजब का डान्स किया।
सपना का ये डान्स देखकर बुड्ढों को भी जवानी चढ़ जाएगी।
सपना चौधरी के डान्स की तो दुनिया दिवानी है इसी के साथ उनका हुस्न भी कमाल ढाता है।
सपना का ये विडियो देखकर आप भी उनपर फिदा हो जाएंगे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स