Apr 26, 2023
सपना चौधरी डांसिंग क्वीन हैं। हरियाणा, यूपी ही नहीं पूरे भारत में लोग सपना की फैन फॉलोइंग हैं।
सपना कभी भी डांसर नहीं बनना चाहती थीं। उनका स्टेज पर डांस करने का कोई प्लान नहीं था।
सपना चौधरी आज भले ही एक मशहूर डांसर हैं, लेकिन डांस करने से पहले वह स्टेज पर सिंगिंग करती थीं।
सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी लोकगीत और रागिनी से की थीं। वह स्टेज पर रागिनी गाती थीं।
सपना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनका डांस करने का कोई इरादा नहीं था। एक बार जब वह रागिनी गाने गई तो उस दिन किसी कारण से डांसर नहीं आ पाई, तब मजबूरी में सपना को डांस करना पड़ा था ।
सपना ने जब पहली बार स्टेज पर डांस किया तब उनकी कोई तैयारी नहीं थी फिर भी यह डांस लोगों को खूब पसंद आया था।
सपना ने पहली बार सूट पहनकर डांस किया था। यह लोगों ने इतना पसंद किया कि सभी ने सपना का नाम सूट सलवार वाली डांसर रख दिया था ।
सपना का पहला डांस इतना वायरल हुआ कि सपना रातों रात स्टार बन गई थी। उनके डांस को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती थी।
आज सपना चौधरी की पहचान पूरे देश में है। सपना एक डांस शो के करोड़ो रूपये लेती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स