May 19, 2023

​सपना के डांस ने पब्लिक में मचाई खलबली, कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल डेब्यू के बाद हो रही वायरल ​

टाइम्स नाउ नवभारत

​स्टेज पर आई सपना​

सपना एक इवेंट पर डांस करने पहुंची। सपना के स्टेज पर आते ही फैंस दीवाने हो गए।

Credit: Instagram

सपना के स्टेज पर आते ही सीटियां बजने लगती है जब तक सपना डांस करती है सीटियां नहीं रुकती।

Credit: Instagram

कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सपना चौधरी

​होश भुलाकर नाची सपना​

सपना डांस में इतनी मग्न हो गई थी कि अपना होश तक भूल गई।

Credit: Instagram

​इस गाने पर नाची सपना​

सपना चौधरी ने अपने लेटेस्ट गाने 'फौजी फौजन' पर डांस किया। सपना का हर गाने रिलीज होते ही छा जाता है।

Credit: Instagram

​कमर पर हाथ रख लगाए ठुमके​

सपना ने कमर पर हाथ रखकर ठुमके लगाए सपना ने अपनी कातिल अदाओं से पब्लिक में खलबली मचा दी।

Credit: Instagram

​ब्राउन सूट में सपना​

सपना ने डांस परफॉर्मेंस में ब्राउन सूट और सलवार पहना था साथ ही सफेद रंग के दुपट्टे से लुक कंप्लीट किया था।

Credit: Instagram

​वीडियो हो रही वायरल​

कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में डेब्यू करने के बाद सपना के डांस की ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: SRK-समीर की चैट हुई लीक, आर्यन के लिए भीख मांग रहे थे शाहरुख

ऐसी और स्टोरीज देखें