इन बॉलीवुड सितारों ने की 'आस्तीन के सांप' पालने की गलती, मिले दोस्तों से धोखे

Rahul Sharma

Sep 15, 2023

सलमान खान-संजय लीला भंसाली

संजय लीला भंसाली की पहली मूवी में सलमान खान ने ही काम किया था लेकिन जब संजय ने देवदास बनाई तो शाहरुख को उसमें कास्ट किया।

Credit: Bollywood-Celebs

सनी देओल-राजकुमार संतोषी

सनी देओल ने ही राजकुमार संतोषी को बॉलीवुड में लॉन्च किया लेकिन अंत में उन्हें बड़ा धोखा मिला।

Credit: Bollywood-Celebs

संजय दत्त-संजय गुप्ता

संजय दत्त और संजय गुप्ता एक वक्त काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन कुछ कारणों के चलते इनकी बोलचाल बंद हो गई।

Credit: Bollywood-Celebs

अजय देवगन-प्रकाश झा

अजय देवगन और प्रकाश झा ने कई फिल्मों में साथ काम किया था लेकिन इनकी दोस्ती भी कुछ ही साल चल पायी।

Credit: Bollywood-Celebs

बॉबी देओल-इम्तियाज अली

बॉबी देओल ने इम्तियाज अली को जब वी मेट के निर्माताओं के साथ मिलवाया था और अंत में उन्हें ही फिल्म से बाहर निकलवा दिया गया।

Credit: Bollywood-Celebs

सोहेल खान-विवेक ओबेरॉय

सोहेल विवेक-सलमान का विवाद सुलझवाना चाहते थे लेकिन विवेक ने अपने दोस्त की बात न मानी और हमेशा-हमेशा के लिए खान परिवार से दुश्मनी मोल ले ली।

Credit: Bollywood-Celebs

सलमान खान-कबीर खान

कबीर खान को बड़ा डायरेक्टर बनाने में सलमान खान का बड़ा योगदान था लेकिन फिल्म भारत के दौरान इन दोनों की भी लड़ाई हो गई।

Credit: Bollywood-Celebs

गोविंदा-डेविड धवन

गोविंदा ने डेविड को कई सारी हिट फिल्में दीं लेकिन जब गोविंदा को मदद की जरूरत थी तब डेविड ने पीठ दिखा दी।

Credit: Bollywood-Celebs

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​विलेन बनकर हीरोइन का घर खा गईं TV की ये हसीनाएं