Apr 11, 2023
Rahul Sharmaऋचा बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए आई थीं लेकिन संजय के प्यार में पड़कर उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।
Credit: Google-com
संजय संग शादी करते हुए ऋचा को कैंसर हो गया और वो बीमार पड़ गईं। कैंसर की बीमारी ने ऋचा की जान ले ली थी।
Credit: Google-com
ऋचा जब बीमार थीं तब संजय को माधुरी से प्यार हो गया। दोनों कई फिल्में एक साथ कर रहे थे और इनके बीच नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही थीं।
Credit: Google-com
संजय और माधुरी के अफेयर की खबर जब ऋचा के घरवालों को लगी तो वो नाराज हो गए और उन्होंने फैसला लिया कि वो अपनी नातिन को संजय के साथ नहीं रहने देंगे।
Credit: Google-com
बेटी की कस्टडी पाने के लिए संजय ने कानूनी लड़ाई लड़ी लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। उनकी बेटी की कस्टडी ऋचा के घरवालों को ही मिली।
Credit: Google-com
संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला विदेश में रहती है। संजू कभी कभी उससे मिलने जाते हैं।
Credit: Google-com
संजय दत्त जल्द ही मुंबई बम ब्लास्ट केस में फंस गए, जिस कारण उनकी शादी माधुरी से नहीं हुई।
Credit: Google-com
माधुरी और संजय ने लम्बे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। माधुरी के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, जिस कारण दोनों का ये रिश्ता अधूरा ही रह गया।
Credit: Google-com
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स