सलमान को हुई जानलेवा बीमारी, करता है सुसाइड करने का मन!!

Rahul Sharma

Sep 14, 2023

जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं सलमान भाई

सलमान खान के करीबी लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि उन्हें जानलेवा बीमारी है।

Credit: Salman-Khan-Pics

ट्यूबलाइट के प्रमोशन के दौरान सलमान ने किया खुलासा

कुछ साल पहले सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया था। उस वक्त वो फिल्म ट्यूबलाइट का प्रमोशन कर रहे थे।

Credit: Salman-Khan-Pics

सलमान को है ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया नाम की बीमारी

सलमान खान ने बताया था कि उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया जैसी गंभीर बीमारी है।

Credit: Salman-Khan-Pics

क्या है ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया

अगर आप ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि इस बीमारी में शरीर में बहुत दर्द होता है। ये दर्द इतना परेशान करता है कि सहनशीलता भी जवाब दे जाती है।

Credit: Salman-Khan-Pics

सुसाइड करने का करता है मन

ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया बीमारी में जब दर्द हद से पार हो जाता है तो सुसाइड करने का मन करता है।

Credit: Salman-Khan-Pics

खुलासे से चौंक गए थे सलमान के फैंस

ट्यूबलाइट के प्रमोशन के दौरान जब भाईजान ने ये खुलासा किया था तब उनके फैंस भी चौंक गए थे।

Credit: Salman-Khan-Pics

उम्रदराज लोगों में ज्यादा होती है ये बीमारी

जब इंसान की उम्र 50 से ऊपर हो जाती है तब ये बीमारी ज्यादा होती है।

Credit: Salman-Khan-Pics

खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं सलमान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इस बीमारी से जूझने के लिए खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं।

Credit: Salman-Khan-Pics

जिम में बहाते हैं जमकर पसीना

सलमान खान जिम में जमकर पसीना बहाते हैं ताकि उम्र के इस पड़ाव पर भी फिट रहें।

Credit: Salman-Khan-Pics

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: TRP List 36th Week: 'अनुपमा' की हुई मट्टी पलीद, 'कुंडली भाग्य' ने लगाई 'गुम है...' की लंका

ऐसी और स्टोरीज देखें