Rahul Sharma
Sep 14, 2023
सलमान खान के करीबी लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि उन्हें जानलेवा बीमारी है।
Credit: Salman-Khan-Pics
कुछ साल पहले सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया था। उस वक्त वो फिल्म ट्यूबलाइट का प्रमोशन कर रहे थे।
Credit: Salman-Khan-Pics
सलमान खान ने बताया था कि उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया जैसी गंभीर बीमारी है।
Credit: Salman-Khan-Pics
अगर आप ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि इस बीमारी में शरीर में बहुत दर्द होता है। ये दर्द इतना परेशान करता है कि सहनशीलता भी जवाब दे जाती है।
Credit: Salman-Khan-Pics
ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया बीमारी में जब दर्द हद से पार हो जाता है तो सुसाइड करने का मन करता है।
Credit: Salman-Khan-Pics
ट्यूबलाइट के प्रमोशन के दौरान जब भाईजान ने ये खुलासा किया था तब उनके फैंस भी चौंक गए थे।
Credit: Salman-Khan-Pics
जब इंसान की उम्र 50 से ऊपर हो जाती है तब ये बीमारी ज्यादा होती है।
Credit: Salman-Khan-Pics
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इस बीमारी से जूझने के लिए खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं।
Credit: Salman-Khan-Pics
सलमान खान जिम में जमकर पसीना बहाते हैं ताकि उम्र के इस पड़ाव पर भी फिट रहें।
Credit: Salman-Khan-Pics
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स