प्रियंका झा
Dec 8, 2023
सलमान ने अभिषेक कुमार को ईशा के साथ बदतमीजी करने पर जमकर फटकार लगाई। वीकेंड पर सलमान ने कहा कि मैं होता ना निचोड़ देता।
Credit: instagram
सलमान खान ने जुबैर खान की बदतमीजियों को देखते हुए जमकर फटकार लगाई थी। सलमान ने कहा था, कसम खुदा की, तेर को कुत्ता नहीं बना दिया तो मेरे नाम सलमान नहीं।
Credit: instagram
इमाम सिद्दीकी ने कहा था, मैंने शाहरुख खान और प्रीति जिंटा का करियर बनाया है। इस बात पर सलमान ने इमाम को उनकी औकात दिखा दी थी।
Credit: instagram
प्रियंका जग्गा की बदतमीजियों को देखते हुए सलमान खान ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था।
Credit: instagram
पारस छाबड़ा को भी सलमान के गुस्से का सामना करना पड़ चुका हैं।
Credit: instagram
प्रतीक सहजपाल को वीकेंड का वार पर सलमान खान ने जमकर फटकार लगाई थी।
Credit: instagram
करिश्मा तन्ना को सलमान का मजाक पसंद नहीं आया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कह दिया था कि ये फन नहीं है। इस बात पर सलमान भड़क गए थे और स्टेज छोड़कर चले गए थे।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स