बॉलीवुड पर दोबारा राज करेंगे सलमान-आमिर, अगर मान लीं शाहरुख की ये 7 बातें

माधव शर्मा

Sep 14, 2023

एक्शन फिल्मों का बोलबाला

शाहरुख खान ने ये बात समझ ली है इस समय एक्शन फिल्मों का ही बोलबाला है।

Credit: Instagram

कैसे टूटेगा फ्लॉप का सिलसिला?

शाहरुख खान की एक के बाद एक सभी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, हालांकि उन्होने सही वक्त का इंतजार किया, अब आमिर और सलमान को भी यही करना चाहिए।

Credit: Instagram

रोकना होगा रिमेक का सिलसिला

सलमान खान को अब ऑरिजनल फिल्मों पर काम करना चाहिए, न कि साउथ की फिल्मों की रीमेक।

Credit: Instagram

सोच समझकर बोलना

आमिर को अब अपने बयानों पर भी नजर डालना चाहिए, फिल्मों की रिलीज से पहले उन्हें उसके प्रमोशन पर फोकस करना चाहिए।

Credit: Instagram

सोच समझर चुने स्क्रिप्ट

सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की कहानी लोगों को बेतुकी लगी थी, अब सलमान को शाहरुख की तरह सोचसमझ कर स्क्रिप्ट चुननी चाहिए।

Credit: Instagram

समझें ऑडियंस की डिमांड

शाहरुख खान ने ऑडियंस की डिमांड समझते हुए एक्शन फिल्में साइन की हैं। सलमान-आमिर को भी यह समझना चाहिए।

Credit: Instagram

मेहनत पर देना होगा जोर

सलमान और आमिर को अब अपनी फिल्मों में मेहनत करनी होगी, क्योंकि सिर्फ स्टारडम से फिल्में नहीं चलेंगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अनुपमा के साथ इन कलाकारों की चली कोल्ड वॉर, सेट पर होती है तू-तू मैं मैं

ऐसी और स्टोरीज देखें