Mar 4, 2024

अनंत-राधिका के कारण एक छत के नीचे आए ये एक्स-लवर्स, सामना पड़ते ही मोड़ लिया कदम

ashna malik

आलिया भट्ट-सिद्धार्थ मल्होत्रा

​आलिया और सिद्धार्थ को लेकर खबर थी कि वे एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। लेकिन प्री-वेडिंग में उनका भी सामना नहीं हुआ।​

Credit: instagram

कैटरीना कैफ-सलमान खान

​कैटरीना कैफ और सलमान खान एक्स लवर होकर भी अच्छे दोस्त हैं। लेकिन प्री-वेडिंग में वे भी साथ नहीं आए।​

Credit: instagram

श्रद्धा कपूर-आदित्य रॉय कपूर

​श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर को लेकर खबर है कि वे एक-दूजे को डेट कर रहे थे। खास बात तो यह है कि दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया था।​

Credit: instagram

शाहिद कपूर-करीना कपूर

​शाहिद कपूर और करीना कपूर भी प्री-वेडिंग में एक छत के नीचे आए। लेकिन उन्हें एक भी बार एक फ्रेम में कैद नहीं किया गया।​

Credit: instagram

रणबीर कपूर-कैटरीना कैफ

​रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग में एक छत के नीचे आए। लेकिन दोनों साथ कहीं नहीं दिखे।​

Credit: instagram

रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण

​रणबीर कपूर और दीपिका अच्छे दोस्त हैं। लेकिन इसके बाद भी वह प्री-वेडिंग सेरेमनी में कहीं भी साथ नहीं नजर आए।​

Credit: instagram

​सलमान खान और ऐश्वर्या राय भी प्री-वेडिंग का हिस्सा बने थे। लेकिन एक भी इवेंट में उनका सामना नहीं हुआ।​

Credit: instagram

आराध्या के नए अवतार ने लूटी लाइमलाइट

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सगी बहनों जैसा है बॉलीवुड की इन 7 ननद-भाभी का रिश्ता, दोस्ताना देख लोग लेते हैं बलाएं

ऐसी और स्टोरीज देखें