Feb 27, 2023
शाहरुख खान ने ऐश के साथ फिल्म चलते-चलते शुरू की थी, जिसके सेट पर सलमान खान गुस्साए हुए पहुंच गए थे।
Credit: Google-com
सलमान खान कई दिनों से ऐश के साथ बदतमीजी के साथ पेश आ रहे थे, जिस कारण वो सल्लू के साथ ब्रेकअप करना चाहती थीं।
सलमान खान ये बात स्वीकार ही नहीं कर पा रहे थे कि ऐश उनसे ब्रेकअप करना चाहती हैं। इस बात से वो काफी गुस्सा थे।
फिल्म चलते-चलते शाहरुख खान के बैनर में बन रही थी। सलमान खान के ड्रामे की वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा था।
सलमान खान की बदतमीजी की वजह से ऐश रोते-रोते दिन गुजारती थीं।
सलमान खान रोज-रोज चलते-चलते के सेट पर ऐश को परेशान करने के लिए पहुंच जाते थे, जिस कारण शाहरुख खान ने रानी के साथ फिल्म बनाने का फैसला लिया।
सलमान खान उन दिनों इतने गुस्से में रहते थे कि उनका खुद पर काबू ही नहीं था।
सलमान खान की हरकतों से ऐश इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने सारे नाते तोड़ डाले।
जब सलमान चलते-चलते के सेट पर गुस्से में पहुंच जाते थे तो शाहरुख बीच बचाव करते थे।
एक वक्त जाकर शाहरुख खान इतने परेशान हो गए कि उनकी भी सलमान से लड़ाई हो गई।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स