Feb 27, 2023

गुस्से में जब ऐश को पीटने वाले थे सलमान, शाहरुख बचाई थी जान

Rahul Sharma

शाहरुख ने ऐश के साथ शुरू की थी चलते-चलते

शाहरुख खान ने ऐश के साथ फिल्म चलते-चलते शुरू की थी, जिसके सेट पर सलमान खान गुस्साए हुए पहुंच गए थे।

Credit: Google-com

सलमान से ब्रेकअप करना चाहती थीं ऐश

सलमान खान कई दिनों से ऐश के साथ बदतमीजी के साथ पेश आ रहे थे, जिस कारण वो सल्लू के साथ ब्रेकअप करना चाहती थीं।

Credit: Google-com

सलमान सहन नहीं कर पा रहे थे ये सच

सलमान खान ये बात स्वीकार ही नहीं कर पा रहे थे कि ऐश उनसे ब्रेकअप करना चाहती हैं। इस बात से वो काफी गुस्सा थे।

Credit: Google-com

शाहरुख खान के बैनर में बन रही थी चलते-चलते

फिल्म चलते-चलते शाहरुख खान के बैनर में बन रही थी। सलमान खान के ड्रामे की वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा था।

Credit: Google-com

रोते-रोते दिन गुजारती थीं ऐश

सलमान खान की बदतमीजी की वजह से ऐश रोते-रोते दिन गुजारती थीं।

Credit: Google-com

ऐश के हाथ से निकल गई चलते-चलते

सलमान खान रोज-रोज चलते-चलते के सेट पर ऐश को परेशान करने के लिए पहुंच जाते थे, जिस कारण शाहरुख खान ने रानी के साथ फिल्म बनाने का फैसला लिया।

Credit: Google-com

सलमान नहीं थे खुद के काबू में

सलमान खान उन दिनों इतने गुस्से में रहते थे कि उनका खुद पर काबू ही नहीं था।

Credit: Google-com

ऐश हो गई थीं परेशान

सलमान खान की हरकतों से ऐश इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने सारे नाते तोड़ डाले।

Credit: Google-com

शाहरुख खान करते थे सलमान-ऐश के बीच बचाव

जब सलमान चलते-चलते के सेट पर गुस्से में पहुंच जाते थे तो शाहरुख बीच बचाव करते थे।

Credit: Google-com

अंत में शाहरुख-सलमान में भी हो गई अनबन

एक वक्त जाकर शाहरुख खान इतने परेशान हो गए कि उनकी भी सलमान से लड़ाई हो गई।

Credit: Google-com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टीवी की इन हसीनाओं ने नकली बेबी बंप से उड़ाए फैंस के होश

ऐसी और स्टोरीज देखें