Dec 23, 2023
अल्लू अर्जुन की सबसे उम्दा फिल्मों में से एक आर्य भी प्रभास को ऑफर हुई थी।
Credit: Instagram
साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सिम्हाद्री के मेकर्स की पहली पसंद प्रभास थे, लेकिन बातचीत नहीं बन पाई।
फिल्म नायक में राम चरण से पहले प्रभास को फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन वो उस समय दूसरी फिल्म में बीजी थे।
रवि तेजा स्टार फिल्म किक को प्रभास को ऑफर की गई, लेकिन उन्होंने इसे एक झटके में रिजेक्ट कर दी।
फिल्म बृंदावनम में जूनियर एनटीआर का रोल पहले प्रभास को ऑफर किया गया था।
महेश बाबू के करियर की पहली बड़ी ब्लॉकबस्टर ओक्काडू 2003 में रिलीज हुई थी। इसे पहले प्रभास को ऑफर की गई थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स