3rd-डे सलार ने एनिमल को मसलकर रख दिया, यूं दिखाई औकात

Dec 25, 2023

Rahul Sharma

ताबड़तोड़ कमाई कर रही है सलार

प्रभास की सलार ने पहले दिन से ही धांसू कमाई करने का सिलसिला शुरू कर दिया था, जो अब तक जारी है।

Credit: Movie-Posters

घरेलू बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया

प्रभास की सलार ने अपनी शानदार कमाई से घरेलू बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स भी इसकी कमाई देखकर दंग हैं।

Credit: Movie-Posters

तीसरे दिन सलार ने हिलाया बॉक्स ऑफिस

200 करोड़ के पार पहुंची सलार

प्रभास की सलार ने 3 दिनों में भारत में 208 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही इसने एनिमल को धूल चटा दी है।

Credit: Movie-Posters

वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने तो लोगों को चौंकाया

घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ सलार विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है। इसने अब तक कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की कमाई कर ली है

Credit: Movie-Posters

सलार से पीछे रह गई एनिमल

सलार की शानदार कमाई के सामने रणबीर कपूर की एनिमल पानी मांगती दिखाई दे रही है।

Credit: Movie-Posters

170 करोड़ थी एनिमल की कमाई

रणबीर कपूर की एनिमल ने तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Credit: Movie-Posters

वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी रह गई पीछे

घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ एनिमल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी सलार से पीछे रह गई है।

Credit: Movie-Posters

रणबीर की सबसे बड़ी हिट है एनिमल

फिल्म एनिमल रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट मूवी है। इससे पहले रणबीर की किसी फिल्म ने इतना शानदार कारोबार नहीं किया है।

Credit: Movie-Posters

थम नहीं रही है सलार की कमाई

सलार की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। क्रिसमस के दिन सलार की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है।

Credit: Movie-Posters

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पोता-पोती की उम्र में सात फेरे लेंगे ये स्टार्स, प्यार के आगे किया जमाने को नजरअंदाज

ऐसी और स्टोरीज देखें