Dec 25, 2023
Rahul Sharmaप्रभास की सलार ने पहले दिन से ही धांसू कमाई करने का सिलसिला शुरू कर दिया था, जो अब तक जारी है।
Credit: Movie-Posters
प्रभास की सलार ने अपनी शानदार कमाई से घरेलू बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स भी इसकी कमाई देखकर दंग हैं।
Credit: Movie-Posters
प्रभास की सलार ने 3 दिनों में भारत में 208 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही इसने एनिमल को धूल चटा दी है।
Credit: Movie-Posters
घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ सलार विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है। इसने अब तक कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की कमाई कर ली है
Credit: Movie-Posters
सलार की शानदार कमाई के सामने रणबीर कपूर की एनिमल पानी मांगती दिखाई दे रही है।
Credit: Movie-Posters
रणबीर कपूर की एनिमल ने तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Credit: Movie-Posters
घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ एनिमल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी सलार से पीछे रह गई है।
Credit: Movie-Posters
फिल्म एनिमल रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट मूवी है। इससे पहले रणबीर की किसी फिल्म ने इतना शानदार कारोबार नहीं किया है।
Credit: Movie-Posters
सलार की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। क्रिसमस के दिन सलार की कमाई में उछाल आने की उम्मीद है।
Credit: Movie-Posters
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स