सैफ ने बीच सड़क पर करीना को किया किस, देखें वायरल पिक्स

Rahul Sharma

Dec 14, 2022

सुबह-सुबह घूमने निकली करीना

अदाकारा करीना कपूर खान सुबह सुबह अपने घर से बाहर घूमने के लिए निकली थीं, तभी मीडिया ने उन्हें अपने कैमरे में कैद किया।

Credit: Zoom-TV

सैफ मियां के कंधे पर दिखे तैमूर

सैफ अली खान भी करीना के साथ घर से बाहर निकले। इस वक्त तैमूर उनके कंधे पर झूलते दिखे।

Credit: Zoom-TV

पटौदी फैमिली ने बिताया साथ में वक्त

सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने काम छुट्टी लेकर एक साथ वक्त बिताने का फैसला लिया।

Credit: Zoom-TV

कैजुअल अवतार मेें दिखा पटौदी परिवार

सैफ-करीना और तैमूर तीनों ही कैजुअल अवतार में नजर आए। इन तीनों ने एक साथ वक्त बिताया, जिस बात की खुशी इनके चेहरों पर भी देखी जा सकती है।

Credit: Zoom-TV

खिलखिलाते दिखे तैमूर अली खान

सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान अपने पापा के कंधे पर खिलखिलाते हुए नजर आए।

Credit: Zoom-TV

सैफ-करीना ने सबके सामने किया किस

सैफ और करीना ने मीडिया के कैमरों के सामने किस करके सबको हैरान कर दिया।

Credit: Zoom-TV

कैप पहने दिखीं बेबो

अदाकारा करीना कपूर खान सिर पर लाल रंग की कैप लगायी हुई नजर आईं। इसमें वो काफी स्टाइलिश लग रही थीं।

Credit: Zoom-TV

बच्चों को वक्त देते हैं सैफीना

सैफ अली खान और करीना कपूर खान काम में काफी व्यस्त रहते हैं लेकिन बच्चों को समय देना पसंद करते हैं।

Credit: Zoom-TV

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सई-विराट के असली बेटे का खुला राज, GHKKPM से हुई पाखी की छुट्टी!

ऐसी और स्टोरीज देखें