GHKKPM 7 TWISTS: सवी को अपने साथ ले जाएगी सई, विराट से नफरत करेगा वीनू

टाइम्स नाउ नवभारत

May 3, 2023

​पाखी ने लिखा लेटर​

घर से जाने से पहले पाखी विनायक के लिए एक लेटर लिखती है। जिसमें वह बताती है कि वह विराट और सई की वजह से घर छोड़कर जा रही है।

Credit: star-plus

विराट से नफरत करेगे वीनू

​वीनू लेटर पढ़कर विराट से नफरत करेगा। वह सई और विराट के लिए अपने दिल में नफरत पाल लेगा।​

Credit: star-plus

सवी को वापस लाएगी सई

सई अपनी बेटी सवी को अपने साथ लेने चव्हाण निवास जाती है। जहां पर भवानी काकू सई को रोकने की कोशिश करती है।

Credit: star-plus

​अपनी शादी का सच बताएगी सई​

सई सवी को अपनी शादी का सच बताती है। वह कहती है कि उसने डॉ सत्या से शादी कर ली है।

Credit: star-plus

विराट देगा सई का साथ

सवी को अपने साथ ले जाने के लिए विराट सई का साथ देगा। वह भवानी काकू से कहता है कि आप सवी को सई के साथ जानें दे।

Credit: star-plus

सत्या करेगा सवी का स्वागत

अधिकारी निवास आने पर डॉ सत्या सवी का स्वागत करता है। वह सवी को समझाता है कि अब यह तुम्‍हारा घर है।

Credit: star-plus

​​सवी को लेने जाएगी भवानी ​

भवानी काकू गुस्से में अधिकारी निवास पहुंच जाती है। वह सवी को अपने साथ चलने के लिए कहती है।

Credit: star-plus

​सई देगी जवाब ​

​सई भवानी को जवाब देती है कि उसकी बेटी उसी के साथ रहेगी कोई मुझे अपनी बेटी से दूर नहीं कर सकता।​

Credit: star-plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: YRKKH 5 TWISTS: रूही बनेगी अबीर की दुश्मन, अक्षरा अभिमन्यु की लाइफ में आएगा भूचाल

ऐसी और स्टोरीज देखें