टाइम्स नाउ नवभारत
May 3, 2023
घर से जाने से पहले पाखी विनायक के लिए एक लेटर लिखती है। जिसमें वह बताती है कि वह विराट और सई की वजह से घर छोड़कर जा रही है।
Credit: star-plus
वीनू लेटर पढ़कर विराट से नफरत करेगा। वह सई और विराट के लिए अपने दिल में नफरत पाल लेगा।
Credit: star-plus
सई अपनी बेटी सवी को अपने साथ लेने चव्हाण निवास जाती है। जहां पर भवानी काकू सई को रोकने की कोशिश करती है।
Credit: star-plus
सई सवी को अपनी शादी का सच बताती है। वह कहती है कि उसने डॉ सत्या से शादी कर ली है।
Credit: star-plus
सवी को अपने साथ ले जाने के लिए विराट सई का साथ देगा। वह भवानी काकू से कहता है कि आप सवी को सई के साथ जानें दे।
Credit: star-plus
अधिकारी निवास आने पर डॉ सत्या सवी का स्वागत करता है। वह सवी को समझाता है कि अब यह तुम्हारा घर है।
Credit: star-plus
भवानी काकू गुस्से में अधिकारी निवास पहुंच जाती है। वह सवी को अपने साथ चलने के लिए कहती है।
Credit: star-plus
सई भवानी को जवाब देती है कि उसकी बेटी उसी के साथ रहेगी कोई मुझे अपनी बेटी से दूर नहीं कर सकता।
Credit: star-plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स