Jun 7, 2023
सई और सत्या को साथ देखकर विराट सई से दूर जाने का मन बना लेता है। वह अपना ट्रांसफर करवाने की बात कहता है।
Credit: Star-Plus
सई और सत्या मंदिर में पूजा करने जाते हैं जहां पर सई बार-बार अश्विनि की बातों को याद करती है।
सई को विराट के दूर जाने की बात बताने के लिए अश्विनी सई से मिलने मंदिर चली जाती है। अश्विनी सई से माफ़ी माँगती है और विराट के ट्रांसफर की बात बताती है।
अश्विनी सई से माफ़ी माँगती है और कहती है कि मेरी वजह से तुम और विराट अलग हुए थे। आज मेरी वजह से ही विराट इतनी दूर जा रहा है।
विराट के जाने की बात सुनकर सई का दिल टूट जाता है वह मंदिर की सीढ़ियों में बैठकर रोने लगती है।
सई विराट से मिलने चह्वान निवास जाती है जहां विनु सई को बताता है कि विराट एयरपोर्ट के लिए निकल चुका है और आज उसकी फेयरवेल पार्टी भी है।
सई विराट से मिलने के लिए एयरपोर्ट जाएगी और विराट को रोकने की कोशिश करेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स