By: टाइम्स नाउ नवभारत

GHKKPM 13th April Spoiler: घर छोड़कर चली जाएगी सई, हाथ प‍कड़कर रोकेगा विराट​

Apr 13, 2023

​सई ने लिया फैसला​

आने वाले एपिसोड में सई ने फैसला लिया है कि वो विनू , पाखी और विराट की खुशी के लिए चव्हाण निवास छोड़कर चली जाएगी ।

Credit: Ghum-hai-kiskey-pyar-mein

सई सावी छोड़ देगी घर

​सई ने चव्हाण निवास छोड़ने का फैसला ले लिया है। वह सावी के साथ घर छोड़ने की तैयारी कर रही है ।​

Credit: Ghum-hai-kiskey-pyar-mein

​विराट को आएगा गुस्सा​

सई के चव्हाण निवास छोड़ने की बात को सुनकर विराट को गुस्‍सा आ जाएगा। वह सई का हाथ पकड़कर उसे रोकने की कोशिश करेगा।

Credit: Ghum-hai-kiskey-pyar-mein

​विराट जड़ेगा पाखी को थप्पड़

​विराट सोचेगा कि यह सब पाखी का बनाया हुआ जाल है । उसकी इस हरकत की वजह से विराट पाखी को सबके सामने थप्पड़ मार देगा।​

Credit: Ghum-hai-kiskey-pyar-mein

​विनायक-विराट से होगी दूर

​वहीं सई विनायक और विराट से दूर हो जाएगी। चव्हाण निवास से जाने के बाद सई सावी के साथ उषा मौसी के घर जाएगी। ​

Credit: Ghum-hai-kiskey-pyar-mein

​पाखी को नहीं करना चाहती विराट से दूर​

​सई विराट और पाखी को अलग नहीं करना चाहती। इसलिए वह उनकी खुशी के लिए विराट से दूर चली जाएगी ।​

Credit: Ghum-hai-kiskey-pyar-mein

सावी को दिलाएगी विश्वास

​सई सावी को विश्‍वास दिलााएगी कि घर छोड़ने के बाद विराट हर रोज सावी से मिलने आएगा।​

Credit: Ghum-hai-kiskey-pyar-mein

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सलमान खान पर मर-मिटने को तैयार थीं ये हसीनाएं, नहीं बनी बात

ऐसी और स्टोरीज देखें