Apr 13, 2023
आने वाले एपिसोड में सई ने फैसला लिया है कि वो विनू , पाखी और विराट की खुशी के लिए चव्हाण निवास छोड़कर चली जाएगी ।
सई ने चव्हाण निवास छोड़ने का फैसला ले लिया है। वह सावी के साथ घर छोड़ने की तैयारी कर रही है ।
सई के चव्हाण निवास छोड़ने की बात को सुनकर विराट को गुस्सा आ जाएगा। वह सई का हाथ पकड़कर उसे रोकने की कोशिश करेगा।
विराट सोचेगा कि यह सब पाखी का बनाया हुआ जाल है । उसकी इस हरकत की वजह से विराट पाखी को सबके सामने थप्पड़ मार देगा।
वहीं सई विनायक और विराट से दूर हो जाएगी। चव्हाण निवास से जाने के बाद सई सावी के साथ उषा मौसी के घर जाएगी।
सई विराट और पाखी को अलग नहीं करना चाहती। इसलिए वह उनकी खुशी के लिए विराट से दूर चली जाएगी ।
सई सावी को विश्वास दिलााएगी कि घर छोड़ने के बाद विराट हर रोज सावी से मिलने आएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स