​​​Sai Pallavi House Pic: बेहद सादा जीवन जीती है रामायण की सीता,घर देखकर लाइफ हो तो ऐसी ​

archana vashisht

May 27, 2024

कोयंबटूर में है साई का घर

कोयंबटूर में साई का घर है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। वह अपने परिवार के साथ कई सालों से यहाँ रह रही है।

Credit: Instagram

सिम्पल सा घर

साई पल्लवी का घर बहुत आलीशान नहीं है, यह साधारण सा है जिसे आम घरों की तरह सजाया गया है।

Credit: Instagram

घर की बालकनी

देख सकते हैं कि ये साई के घर की बालकनी है जिससे शहर की झलक देखने को मिलती है।

Credit: Instagram

परिवार की लाड़ली

साई पल्लवी अपने परिवार की लाड़ली है। वह मम्मी-पापा और दादा-दादी के साथ इस घर में रहती है।

Credit: Instagram

हरियाली से है प्यार

यह तस्वीर साई ने अपने मी टाइम बिताते हुए शेयर की थी। उन्हें हरियाली बेहद पसंद है।

Credit: Instagram

पेट डॉग

साई के घर में एक पेट डॉग भी है। इस तस्वीर में उनके घर के सफेद पर्दो और भूरे सोफ़ों की झलक मिलती है।

Credit: Instagram

सीता बनेगी साई

साई पल्लवी नितेश तिवारी की रामायण में सीता का किरदार करने वाली है। फैंस उन्हें इस किरदार में देखने के लिए बेताब हैं।

Credit: Instagram

बचपन में ऐसी दिखती थी साई

यह उनकी पहली इंस्टाग्राम की तस्वीर हैं, जो उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर साझा की हैं। देखा जा सकता है कि साई को बचपन से ही साड़ी पहनने का शौक है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नताशा पहले उड़ी थी इन स्टार्स के तलाक की अफवाह

ऐसी और स्टोरीज देखें