टाइम्स नाउ नवभारत
May 2, 2023
सई और सत्या ने शादी कर ली है। अब सई सत्या के साथ उसके घर शिफ्ट हो गई है।
Credit: Star-Plus
सई की शादी को देखकर विराट का बुरा हाल हो गया है। वह शराब के नशे में हंगामा करेगा।
Credit: Star-Plus
आगे एपिसोड में पाखी विराट को तलाक दे देगी और विराट की जिंदगी से चली जाएगी।
Credit: Star-Plus
विराट को खरी खोटी सुनकर पाखी चह्वाण निवास से गायब हो जाएगी और बिना किसी को बताए घर से चली जाएगी।
Credit: Star-Plus
सई रोते हुए सत्या से कहती है कि उसने सही फैसला किया है लेकिन उसके मन में अभी भी डर है कि विराट का क्या हाल होगा।
Credit: Star-Plus
सत्या सई को समझाता है कि जब कोई हमारी जिंदगी से चला जाता है तो बस उसकी यादें ही हमारे पास रह जाती हैं। धीरे-धीरे सब ठिक हो जाएगा।
Credit: Star-Plus
आगे शो में सत्या और सई के बीच नजदीकियां बढ़ती दिखाई जाएंगी। सत्या सई के बालो में गजरा लगाता है ।
Credit: Star-Plus
भवानी काकू सई की शादी से खुश नहीं है। वह जल्द से जल्द इस शादी को तोड़ना चाहती है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स