Jan 5, 2023

BY: माधव शर्मा

Rushad Rana की शादी में अनुपमा के सितारों ने बिखेरा जलवा

​रुशद राणा और केतकी वालावलकर

नया शादीशुदा जोड़ा रुशद राणा और केतकी वालावलकर एक साथ रिसेप्शन पार्टी में काफी अच्छे लग रहे हैं।

Credit: Times Now Digital

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोली

रुशद राणा के रिसेप्शन में गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा चमोली के साथ नजर आए हैं।

Credit: Times Now Digital

अनेरी वजानी और हर्ष राजपूत

रिसेप्शन पार्टी में अनेरी वजानी और हर्ष राजपूत सफेद औक ब्लैक के कॉम्बिनेशन में नजर आए हैं।

Credit: Times Now Digital

अश्लेषा सावंत

रुशद राणा के रिसेप्शन में अश्लेषा सावंत भी सफेद रंग की ड्रेस में जलवा बिखेरती नजर आई हैं।

Credit: Times Now Digital

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguli)

रूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा भी रुशद राणा की शादी में सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आई हैं।

Credit: Times Now Digital

तसनीम नेरुरकर (Tasnim Nerurkar)

अनुपमा एक्ट्रेस तसनीम नेरुरकर ब्लैक रंग की साड़ी में रिसेप्शन पार्टी में नजर आई हैं।

Credit: Times Now Digital

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)

अनुपमा सीरीयल में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे भी ब्लैक रंग के कपड़ों में नजर आए।

Credit: Times Now Digital

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)

अनुपमा में काव्या का किरदार निभाने वालीं मदालसा शर्मा भी अपने पति के साथ पार्टी में शामिल हुई हैं।

Credit: Times Now Digital

आशीष मेहरोत्रा (Aashish Mehrotra)

आशीष मेहरोत्रा भी रुशद राणा की रिसेप्शन पार्टी में ब्लैक आउटफिट में नजर आए हैं।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 8 टीवी सितारों ने ठुकराई बड़ी बॉलीवुड फिल्में

ऐसी और स्टोरीज देखें