Mar 10, 2023
रुबीना दिलाइक की बहन ज्योतिका दिलाइक ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। होली के मौके पर एक्ट्रेस की बहन ज्योतिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा संग शादी रचा ली है।
Credit: instagram
परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में ज्योतिका ने पहाड़ी रीति-रिवाज से शादी की। अब उनकी शादी और हल्दी की रश्मों के ढेर सारे फोटोज वायरल हो रहे हैं।
Credit: instagram
रुबीना ने अपनी बहन की हल्दी में खूबसूरत लुक लिया था, जो सभी ब्राइड्समेड्स के लिए जरूरी था। रुबीना ने कम्फर्टेबल आउटफिट पहना बल्कि प्री-वेडिंग के लिए उनका लुक परफेक्ट था।
Credit: instagram
रुबीना द्वारा हल्दी सेरेमनी के लिए शीतल बत्रा की डिजाइनर ड्रेस चुनी गई थी। ऑउटफिट में गोटा वर्क था और इसे चंदेरी सिल्क बनारसी फैब्रिक से फिनिश किया गया था।
Credit: instagram
रुबीना के इस खूबसूरत आउटफिट की कीमत भी काफी ज्यादा थी। रिसर्च करने पर पता चला की एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के लिए 35 हजार खर्च किए हैं।
Credit: instagram
रुबीना ने अपने लुक को पोटली बैग, इयररिंग्स, सनग्लास और पीले रंग की जूती के साथ पूरा किया था। कर्ली बालों के साथ सटल मेकअप और न्यूड लिपस्टिक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Credit: instagram
रुबीना ने अपनी बहन की शादी में शानदार डांस भी किया। एक्ट्रेस इस दौरान पहाड़ी डांस करती नजर आईं। रुबीना मस्त होकर डांस करती दिखीं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More