Aug 26, 2024

प्यार में धोखा खाई Rubina Dilaik के दर्द का मरहम बने थे अभिनव, फिल्मी है इनकी लव स्टोरी

Swati Mishra

रुबीना दिलैक

बिग बॉस 14 विजेता रुबीना दिलैक का आज 32वां जन्मदिन है। अभिनेत्री को फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं।

Credit: Instagram

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला

रुबीना दिलैक ने अभिनव शुक्ला से शादी की है और इस जोड़े को दो बच्चों का आशीर्वाद भी मिला हुआ है।

Credit: Instagram

​रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला प्रेम कहानी

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला प्रेम कहानी बहुत सुन्दर है। अभिनव मे पहली बार रुबीना को गणेश पूजा में देखा था। ​

Credit: Instagram

अभिनव को एक नजर में भा गई रुबीना

अभिनव शुक्ला ने रुबीना को गणेश पूजा में देखा था। अभिनेत्री ने साड़ी पहनी हुई थी, जिसे देख अभिनव एक नजर में ही दिल दे बैठे थे.

Credit: Instagram

रुबीना के लिए हीरे से कम नहीं थे अभिनव

रुबीना ने एक बार बताया था कि इस रिश्ते के लिए उन्होंने भी पहल की थी। वह पहचान गई थी कि अभिनव किसी हीरे से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

रुबीना-अभिनव ने की शादी

रुबीना ने अभिनव को तीन साल तक डेट करने के बाद साल 2018 में शादी कर ली थी।

Credit: Timesnow Hindi

तलाक तक पहुँच गया था रुबीना-अभिनव का रिश्ता

शादी के बाद चीजें ठीक न होने की वजह से रुबीना-अभिनव का रिश्ता तलाक तक पहुँच गया था लेकिन दोनों ने बिग बॉस 14 के दौरान अपना रिश्ता बचा लिया।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ​JHANAK 7 TWIST: झनक के बच्चे को नाजायज कहेगा अनिरुद्ध, सबूत मांगने पर आतुर होगा बासु हाउस​