Apr 12, 2023

BY: टाइम्स नाउ नवभारत

MTV Roadies करके रातों-रात स्टार बने ये लोग, छापते हैं करोड़ों रुपये

​आयुष्मान खुराना​

​बॉलीवुड स्‍टार आयुष्मान खुराना अपने करियर की शुरूआत में Roadies के विनर रह चुके हैं। आज आयुष्‍मान बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते हैं।​

Credit: social-media

​रणविजय सिंह​

Roadies के विनर रहे रणविजय सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है । रणविजय पिछले कई सालों से Roadies के गैंग लीडर बनते नजर आ रहे हैं । इसके अलावा रणविजय ने Mismatched वेब सीरीज से ओटीटी डेब्‍यू किया है।

Credit: social-media

​प्रिंस नरूला​

​टीवी स्‍टार प्रिंस नरूला Roadies के बाद splitsvilla , Big boss के विनर रह चुके हैं। Roadies के बाद प्रिंस नरूला की किस्मत रातों रात चमक गई। प्रिंस फिल्‍‍हाल रोडीज में कई सालों से गैंग लीडर बन रहे हैं।​

Credit: social-media

​वरुण सूद ​

Roadies से अपनी पहचान बनाने वाले वरुण सूद बतौर गैंग लीडर Roadies में नजर आ रहे हैं । Roadies के अलावा वरूण splitsvilla, ace of space का हिस्‍सा रह चुके हैं ।

Credit: social-media

​पूजा बनर्जी​

​Roadies का हिस्सा रह चुकी पूजा बनर्जी कुमकुम भाग्य , कसौटी जिंदगी की जैसे शो में नजर आ चुकी है।​

Credit: social-media

​बसीर अली​

Roadies का हिस्सा रहे बसीर अली की किस्मत रातों रात चमक गई Roadies के बाद बसीर splitsvilla के विनर बने।

Credit: social-media

​ बानी जे ​

​Roadies से अपने करियर की शुरूआत करने वाली बानी जे एक फिटनेस मॉडल और एक्टर है। बानी हाल ही में वेब सीरीज four more shots please में नजर आ चुकी है।​

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: HBD Ulka: 'बन्नी चाउ होम डिलीवरी' की उल्का को घास नहीं डालते थे निर्माता, ये थी वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें