Jan 12, 2024

धाकड़ एक्टिंग के बावजूद किनारे कर दिये जाते हैं ये सितारे, मिलते हैं टुच्चे-पुच्चे रोल​

ashna malik

बॉबी देओल

बॉबी देओल की दमदार एक्टिंग के बाद भी उन्हें इन दिनों विलेन का रोल ही मिल रहा है। लेकिन एनिमल में जरा से रोल से ही उन्होंने आतंक मचा दिया।

Credit: instragram

रितेश देशमुख की एक्टिंग दमदार है, लेकिन अक्सर उन्हें मूवीज में साइड रोल या विलेन के रोल में ही देखा जाता है।

Credit: instragram

'रेड 2' में हुई रितेश देशमुख की एंट्री

सोनू सूद

सोनू सूद की एक्टिंग भी अच्छे-अच्छों को मात दे सकती है। लेकिन एक्टर को मूवीज में हमेशा साइड रोल्स ही मिलते हैं।

Credit: instragram

अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी ने अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब इंप्रेस किया है। लेकिन मूवीज में उन्हें भी साइड रोल्स में ही देखा जाता है।

Credit: instragram

राजकुमार राव

राजकुमार राव ने सारी ही फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दमदार उदाहरण दिया है। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी रहीं, जिसमें उन्हें केवल साइड रोल में ही देखने को मिला।

Credit: instragram

विक्की कौशल

विक्की कौशल को भी कई बिग बजट मूवीज में केवल साइड रोल्स ही मिले हैं। लेकिन खास बात तो यह है कि विक्की ने उस रोल से भी सबको इंप्रेस किया है।

Credit: instragram

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा को भी अक्सर फिल्मों में साइड रोल्स में ही देखा जाता है। जबकि उनकी एक्टिंग अच्छे-अच्छों को पानी पिला सकती है।

Credit: instragram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सलमान की मूवी तुरंत रिजेक्ट कर देती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, भाईजान से करती हैं नफरत

ऐसी और स्टोरीज देखें