Jan 24, 2024
सुष्मिता सेन पर आरोप था कि उनके कारण विक्रम भट्ट का तलाक हुआ था। लेकिन एक्ट्रेस खुद का घर नहीं बसा पाईं।
Credit: instagram
शोभिता पर आरोप है कि उनके अफेयर के कारण सामंथा और नागा चैतन्य की शादी टूटी। लेकिन शोभिता धुलीपाला का भी अभी तक घर नहीं बसा है।
राज बब्बर ने शादीशुदा होकर भी स्मिता पाटिल संग घर बसाया था। लेकिन स्मिता अपनी शादीशुदा जिंदगी नहीं जी पाईं।
आशा पारेख शादीशुदा नासिर हुसैन पर दिल हार बैठी थीं। उनके प्यार में वह आज तक कुंवारी रहीं।
तबु पर नागार्जुन संग अफेयर का आरोप है। लेकिन दूसरी ओर तबु का खुद का घर नहीं बस पाया।
कंगना रनौत पर आरोप है कि उनके कारण ऋतिक-सुजैन का तलाक हुआ। वहीं कंगना आज तक कुंवारी ही हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स