टाइम्स नाउ नवभारत
Apr 12, 2023
बन्नी चाउ फेम उल्का गुप्ता का आज जन्मदिन है। उल्का आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही है।
Credit: social-media
उल्का ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी। उल्का 'रेशम डंक' से पहली बार पर्दे पर आई थी ।
Credit: social-media
उल्का ने 'झांसी की रानी' सीरियल में मन्नू के बचपन का किरदार निभाया था। जिससे उल्का को घर-घर पहचान मिली थी।
Credit: social-media
उल्का को अपने डार्क कंप्लेक्शन की वजह से कई बार रिजेक्ट होना पड़ा था। सांवले रंग के कारण उल्का को कोई एप्रोच नहीं करना चाहता था ।
Credit: social-media
उल्का ने टीवी की दुनिया के बाद साउथ मूवी 'आंध्रा पोरी' से मूवी डेब्यू किया था। उसके बाद उल्का ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Credit: social-media
उल्का फिलहाल 'बन्नी चाऊ होम डेलीवरी' में बन्नी का किरदार कर रही है। एक्ट्रेस के इस रूप को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
Credit: social-media
उल्का को हाल ही में' खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 13 के लिए अप्रोच किया गया था। उल्का ने इस ऑफर को फिल्हाल ठुकरा दिया है।
Credit: social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स