Dec 1, 2023

Animal सहित इन फिल्मों में शो पीस बनकर रह गईं लीड एक्ट्रेस, नहीं मिला दो कौड़ी का भाव​

ashna malik

आलिया भट्ट-ब्रह्मास्त्र

'ब्रह्मास्त्र' मूवी में आलिया लीड एक्ट्रेस होने के बाद भी ज्यादा नहीं जचीं। यहां तक कि उनके डायलॉग भी लोगों को पसंद नहीं आए। वह मूवी में 'शिवा, शिवा' ही करती दिखीं।

Credit: instagram

कृति सेनन-आदिपुरुष

'आदिपुरुष' में जानकी का रोल अदा करने वाली कृति सेनन को भी न तो फिल्म में ज्यादा भाव मिला और न ही लोगों ने उन्हें भाव दिया।

Credit: instagram

'एनिमल' फिल्म में रश्मिका मंदाना भी केवल शोपीस बनकर रह गईं। फिल्म में उनकी स्क्रीन टाइमिंग तो कम रही ही, साथ ही डायलॉग भी ढंग के नहीं मिले।

Credit: instagram

'एनिमल' के लिए थिएटर में उमड़ी भीड़

अमीषा पटेल-गदर 2

'गदर 2' फिल्म में अमीषा पटेल भले ही लीड एक्ट्रेस थीं। लेकिन मूवी केवल सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा के इर्द-गिर्द होकर ही रह गई।

Credit: instagram

नयनतारा-जवान

'जवान' मूवी में नयनतारा लीड थीं, लेकिन उनसे ज्यादा वाहवाही दीपिका पादुकोण अपने कैमियो के लिए बटोल ले गईं। अपनी स्क्रीनटाइमिंग के लिए खुद नयनतारा भी खुश नहीं थीं।

Credit: instagram

दीपिका पादुकोण-पठान

'पठान' में लीड एक्ट्रेस होकर भी दीपिका पादुकोण को ज्यादा भाव नहीं मिला। फिल्म में उनके डायलॉग भी ढंग के नहीं थे।

Credit: instagram

वाणी कपूर-वॉर

'वॉर' फिल्म में वाणी कपूर ने मुख्य भूमिका अदा की थी, लेकिन उनके किरदार को लोगों के साथ-साथ मेकर्स से भी भाव नहीं मिला।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड स्टार्स के बिगड़े करियर को पटरी पर लाए ये साउथ डायरेक्टर, एक फिल्म से चमकी किस्मत

ऐसी और स्टोरीज देखें