Jul 14, 2024

Rashmika Mandanna ने साड़ी में दिए किलर पोज, लेटेस्ट फोटोशूट से हिलाया इंटरनेट

Poonam Shukla

​फैंस का दिल​

रश्मिका मंदाना अपनी हर एक अदा से फैंस का दिल आसानी से जीत लेती है।

Credit: instagram

​सारी लाइमलाइट बटोर ली​

अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में एक्ट्रेस साड़ी पहनकर पहुंची जहां उन्होंने सारी लाइमलाइट बटोर ली।

Credit: instagram

​बालों में गजरा​

रश्मिका मंदाना ने नीले रंग की साड़ी पहनी थी साथ ही लुक को पूरा करने के लिए बालों में गजरा लगाया था।

Credit: instagram

​स्लीवलेस ब्लाउज ​

रश्मिका मंदाना ने इस नीले रंग की साड़ी के साथ डिप नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है जो काफी अच्छा लग रहा है।

Credit: instagram

​गले में मैचिंग नेकफीस​

रश्मिका मंदाना ने इस लुक को पूरा करने के लिए गले में मैचिंग नेकफीस खूबसूरत इयरिंग हाथ में चूडियां और अंगूठी पहनी थी।

Credit: instagram

​हर कोई दीवाना​

नीले रंग की साड़ी में रश्मिका मंदाना का लुक देखकर हर कोई दीवाना हो जाएगा।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: ​YRKKH 7 TWIST: अरमान-अभिरा के बीच फूटी प्यार की कलियां, रुही के सीने में उबल रहे अंगारे​