Dec 12, 2023

सिद्धार्थ शुक्ला को बर्बाद देखना चाहते थे ये स्टार्स, मरने पर भी नहीं छलकाए आंसू

Khushboo Dogra

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच इतनी भयंकर लड़ाई हुई थी की दोनों ने एक दूजे की शक्ल नहीं देखि।

Credit: Instagram

तोरल रासपुत्रा

लिका वधू में सिद्धार्थ शुक्ला की को-स्टार रहीं तोरल रासपुत्रा के बीच भी बातचीत बंद थी।

Credit: Instagram

अरहान खान

बिग बॉस 13 के दौरान अरहान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हाथापाई भी हुई थी।

Credit: Instagram

आकांशा पूरी

एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड आकांशा पूरी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

Credit: Instagram

शीतल खंडलाल

सिद्धार्थ शुक्ला की को स्टार शीतल खंडलाल ने एक्टर पर आरोप लगाया था कि वह सेट पर डबल मीनिंग जोक्स मारते थे।

Credit: Instagram

एजाज खान

एजाज खान भी बिग बॉस 14 के दौरान एक्टर से लड़ते हुए नजर आए थे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इश्क का इकरार करते हुए शर्मसार होते थे ये सितारे, अब नहीं है जमाने का खौफ​

ऐसी और स्टोरीज देखें