​Ranvir Shorey के पीछे दीवानी थी कोंकणा सेन, बेटे की खातिर कुछ भी करने को तैयार हैं कपल ​

archana vashisht

Jul 29, 2024

फिल्म के सेट पर हुई मुलाकात

रणवीर और कोंकणा की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी। जहां दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे।

Credit: Social-Media

लिव-इन में रहे

स्टार्स रिश्ते में आने के बाद कई साल तक लिव इन में रहे और इसकी खबर किसी को नहीं होने दी।

Credit: Social-Media

सगाई ने चौकाया

हैरानी तो तब हुई जब रणवीर कोंकणा ने सगाई कर ली और ये बात सामने आ गई। हर कोई जानकार दंग रह गया था कि ये कब डेट कर रहे थे।

Credit: Social-Media

जल्द कर ली शादी

सगाई करने के कुछ ही महीने बाद कपल ने शादी कर ली थी। इनकी शादी बेहद सिम्पल थी जिसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल थे।

Credit: Social-Media

मां बनी कोंकणा

शादी के कुछ ही दिन बाद खबर आ गई थी कि कोंकणा मां बनने वाली है और वह शादी से पहले प्रेग्नेंट थी।

Credit: Social-Media

बेटे को दिया जन्म

कपल को एक बेटा हुआ और इनका परिवार पूरा हो गया। हालांकि अब रणवीर और कोंकणा के रिश्ते में खटास आने लगी और कपल अलग रहने लग गया।

Credit: Social-Media

नहीं बचा रिश्ता

लाख कोशिश के बाद भी रणवीर-कोंकणा अपना रिश्ता नहीं बचा पाए और 2020 में दोनों ने तलाक ले लिया।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दरवाजे की कुंडी लगाकर ही देखें Netflix की ये बोल्ड सीरीज, नहीं तो हो जाएगा खेल!

ऐसी और स्टोरीज देखें