​नहीं होती आदिपुरुष की किरकिरी अगर सैफ की जगह रावण बनते ये कलाकार​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 19, 2023

​सैफ़ नहीं आए पसंद

दर्शकों को आदिपुरुष में रावण बने सैफ अली खान बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं ।फैंस को उनका लुक और एक्टिंग दोनों ही बेकार लग रही है।

Credit: Times Now Digital

राणा दग़ुबत्ती

बाहुबली स्टार राणा दग़ुबत्ती रावण के किरदार में जान डाल देते उनकी एक्टिंग बेहद दमदार है।

Credit: Times Now Digital

​रणवीर सिंह ​

पद्मावत फिल्म में खिलजी का किरदार कर रणवीर ने खूब वाहवाही लूटी थी। वह रावण के रोल के लिए बेस्ट ऑप्शन होते।

Credit: Times Now Digital

​विजय सेतुपति​

साउथ के कलाकार विजय सेतुपति अपने अभिनय के दम पर पहचाने जाते हैं। रावण के किरदार में उनकी भूमिका अच्छी होती।

Credit: Times Now Digital

​संजय दत्त ​

संजय दत्त ने kgf मूवी में अपने नेगेटिव किरदार से सबको हैरान कर दिया था। रावण के रोल में संजय दत्त बेहतर होते।

Credit: Times Now Digital

​प्रकाश राज ​

एक्टर को अपने नेगेटिव रोल के लिए जाना जाता है सैफ की जगह वह रावण बने होते तो ज्यादा पसंद किए जाते।

Credit: Times Now Digital

​शरद केलकर ​

शरद केलकर रावण के किरदार के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते थे।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दर्शकों ने मूवी को बताया घटिया, फिर भी करोड़ों की कमाई कर गईं ये फिल्में

ऐसी और स्टोरीज देखें