रानी ने इन 7 फिल्मों को मारी थी लात, वरना होती No.1 स्टार

Rahul Sharma

Mar 21, 2023

आ गले लग जा

अदाकारा रानी मुखर्जी के साल 1994 में आई फिल्म आ गले लग जा ऑफर हुई थी, जो उन्होंने नहीं की। इसमें बाद में उर्मिला नजर आई थीं।

Credit: Google-com

भूल भुलैया

अक्षय कुमार स्टारर भूल भुलैया भी सबसे पहले रानी मुखर्जी को ऑफर हुई थी।

Credit: Google-com

दिल से

मणि रत्नम फिल्म दिल से में सबसे पहले रानी को लेना चाहते थे लेकिन कुछ कारणों के चलते वो ये मूवी नहीं कर पायीं।

Credit: Google-com

हे बेबी

अक्षय कुमार की हे बेबी भी सबसे पहले रानी को ही ऑफर हुई थी लेकिन बाद में इसमें विद्या नजर आईं।

Credit: Google-com

लगान

फिल्म लगान में आमिर सबसे पहले रानी को साइन करना चाहते थे लेकिन बाद में इसमें ग्रेसी सिंह नजर आईं।

Credit: Google-com

मुन्ना भाई एमबीबीएस

राजकुमार हिरानी की मुन्ना भाई एमबीबीएस में भी सबसे पहले रानी ही नजर आने वाली थीं लेकिन बाद में ये मूवी ग्रेसी सिंह के हाथ लगी।

Credit: Google-com

वक्त

अक्षय कुमार की फैमिली ड्रामा वक्त भी रानी को ऑफर हुई थी। हालांकि बाद में ये प्रियंका के हाथ लगी।

Credit: Google-com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड के इन हैंडसम हंक के दिलों से खेल चुकी हैं रानी मुखर्जी

ऐसी और स्टोरीज देखें