Jan 11, 2023

BY: Rahul Sharma

रानी चटर्जी ने जिम में ऐसे बनाया परफेक्ट फिगर

कभी बहुत मोटी हो गई थीं रानी

एक वक्त था जब रानी चटर्जी काफी मोटी हो गई थीं। लोग उनसे कहने लगे थे कि उनका करियर अब खत्म हो गया है।

Credit: Instagram

रानी चटर्जी ने हेल्दी होने की ठानी

जब लोग रानी चटर्जी को ताना मारने लगे तो उन्होंने फिट होने की ठानी और जिम का रुख किया।

Credit: Instagram

रानी चटर्जी ने किया जिम का रुख

अदाकारा रानी चटर्जी ने हेल्दी होने के लिए जिम का रुख किया और जमकर पसीना बहाया।

Credit: Instagram

जल्द ही पतली होने लगीं रानी चटर्जी

अदाकारा रानी चटर्जी जल्द ही पतली होने लगीं और लोग उनकी तारीफ करने लगे।

Credit: Instagram

रानी चटर्जी जल्द ही हो गईं फिट

जिम की मदद से रानी चटर्जी जल्द ही फिट हो गईं और लोग उन्हें फिर से प्यार देने लगे।

Credit: Instagram

रानी चटर्जी ने बनाया परफेक्ट फिगर

अदाकारा रानी चटर्जी ने जल्द ही परफेक्ट फिगर बना लिया और लोग उन पर फिर से प्यार बरसाने लगे।

Credit: Instagram

रानी की अदाएं फिर से करने लगीं सबको घायल

अदाकारा रानी चटर्जी की अदाएं फिर से लोगों को घायल करे लगीं। उनके टोन्ड लेग्स इस बात की गवाही दे रहे हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विराट- अनुष्का ने बेटी वामिका के बर्थडे पर शेयर की Unseen Photos

ऐसी और स्टोरीज देखें