​वीर सावरकर से पहले इन फिल्मों में छा चुके हैं रणदीप हुड्डा​

टाइम्स नाउ नवभारत

May 29, 2023

​वीर सावरकर​

रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म वीर सावरकर का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है।

Credit: Instagram

​इन फिल्मों में दिखाया जादू​

रणदीप हुड्डा की एक्टिंग पर हर कोई फिदा है, इन फिल्मों में रणदीप अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुके हैं।

Credit: Instagram

​सरबजीत​

2016 में आई फिल्म सरबजीत में रणदीप की एक्टिंग से हर कोई दंग रह गया था। इस फिल्म ने 43.8 करोड़ कमाई की थी।

Credit: Instagram

​रंग रसिया​

राजा रवि वर्मा के जीवन पर बनी इस फिल्म में रणदीप ने राजा रवि बनकर खूब चर्चा बटोरी थी।

Credit: Instagram

​हाईवे​

हाईवे में आलिया भट्ट के साथ रणदीप की उम्दा एक्टिंग के लोगों का दिल जीत लिया था।

Credit: Instagram

लाल रंग

लाल रंग में रणदीप ने अपनी एक्टिंग से सबके दिल पर राज कर लिया था।

Credit: Instagram

​किक​

सलमान खान के साथ किक फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में रणदीप छा गए थे।

Credit: Instagram

​दो लफ्जों की कहानी​

रणदीप की रोमांटिक मूवी दो लफ्जों की कहानी ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन सितारों ने रचाई राजस्थान में शादी, अब परिणीति की बारी

ऐसी और स्टोरीज देखें