Salman के जबड़े से इस हीरो ने निकाली 500 करोड़ी 'इंशाल्लाह', SRK भी मलते रहे हाथ

Rahul Sharma

Jan 19, 2024

काफी समय से अटकी पड़ी है संजय लीला भंसाली की इंशाल्लाह

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इंशाल्लाह को शुरू करने की काफी समय से कोशिश कर रहे हैं लेकिन ये शुरू नहीं हो पा रही है।

Credit: Instagram

सलमान के साथ हुआ था इंशाल्लाह का ऐलान

फिल्म इंशाल्लाह का ऐलान सलमान खान के साथ हुआ था। हालांकि संजय के साथ हुए विवाद के बाद सलमान ने ये मूवी छोड़ दी।

Credit: Instagram

सलमान ने शूटिंग से पहले पीछे खींचे हाथ

अभिनेता सलमान कान ने शूटिंग से थोड़े दिन पहले ही इस मूवी से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे, जिसके बाद से ये अटकी पड़ी है।

Credit: Instagram

शाहरुख के साथ भी इंशाल्लाह बनाना चाहते थे संजय

कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि संजय लीला भंसाली शाहरुख खान के साथ इंशाल्लाह बनाना चाहते हैं लेकिन ये फिर भी शुरु न हो पायी।

Credit: Instagram

ऋतिक का नाम भी जुड़ चुका है

बहुत कम लोगों को पता है कि इंशाल्लाह के साथ ऋतिक रोशन का नाम भी जुड़ चुका है।

Credit: Instagram

फाइनली रणबीर इंशाल्लाह करने के लिए हुए तैयार

शाहरुख-सलमान की न सुनने के बाद संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म इंशाल्लाह बनाने का फैसला लिया है।

Credit: Instagram

आलिया भट्ट दिखेंगी लीड कास्ट में

इंशाल्लाह के लीड हीरो लगातार बदल रहे हैं लेकिन फीमेल लीड के लिए संजय ने आलिया को फाइनल कर रखा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पत्नियों की पैर की जूती समझते हैं बॉलीवुड के ये 7 मर्द!, खूब झाड़ते हैं रौब

ऐसी और स्टोरीज देखें