Jan 12, 2023

BY: माधव शर्मा

धर्म और नाम बदलकर राखी सांवत ने रचाई आदिल खान से शादी, मिला धोखा

राखी सावंत ने रचाई शादी

एक्ट्रेस राखी सावंत ने आदिल खान संग शादी की फोटोज शेयर की हैं, दोनों की शादी 7 महीने पहले ही हो गई थी।

Credit: Times Now Digital

इस्लामिक रिवाजों से हुई शादी

राखी सावंत ने आदिल खान से अपनी शादी इस्लामिक रीति रिवाजों के साथ की है।

Credit: Times Now Digital

राखी ने बदला धर्म

आदिल खान से शादी के लिए राखी सावंत ने अपना धर्म बदल लिया है और इस्लाम कबूल किया है।

Credit: Times Now Digital

कोर्ट मैरिज भी हुई

राखी ने इस्लामिक रीति रिवाजों के साथ ही कोर्ट मैरिज की फोटोज भी शेयर की हैं।

Credit: Times Now Digital

फातिमा बनीं राखी

राखी सावंत ने इस्लाम कबूलने के साथ ही अपना नाम भी फातिमा रख लिया है।

Credit: Times Now Digital

आदिल ने किया शादी से इनकार

इन बीच आदिल खान ने राखी सावंत के साथ शादी से इनकार कर दिया है और इन फोटोज को फेक बताया है।

Credit: Times Now Digital

धर्म बदलते ही मिला धोखा

इस बीच सोशल मीडिया पर राखी को धर्म बदलने के लिए ट्रोल किया जा रहा है, इस बीच लव जिहाद का एंगल भी जोड़ा जा रहा है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अवनीत कौर का बदला अंदाज देखकर चौंके फैंस, पहचानना हुआ मुश्किल

ऐसी और स्टोरीज देखें