Jan 16, 2023

BY: Rahul Sharma

राखी-आदिल की शादी: तो इन लोगों की वजह से झुके आदिल, माना राखी को पत्नी

आदिल-राखी ने गुपचुप रचाई शादी

आदिल खान और राखी सावंत ने गुपचुप शादी रचाई थी, जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी थी।

Credit: Instagram

आदिल की बनने के लिए राखी बनीं मुस्लिम

अदाकारा राखी सावंत को आदिल से सच्ची मोहब्बत हो गई थी। आदिल की बनने के लिए राखी सावंत ने मुस्लिम धर्म अपनाया था।

Credit: Instagram

मुस्लिम रीति-रिवाजों से की शादी

अदाकारा राखी सावंत ने मुस्लिम रीति-रिवाजों से आदिल खान के साथ शादी रचाई थी।

Credit: Instagram

आदिल ने शादी मानने से किया इनकार

राखी सावंत के साथ शादी रचाने के बाद आदिल ने उन्हें अपनी पत्नी मानने से इनकार कर दिया था।

Credit: Instagram

कहीं जाकर छुप गए थे आदिल खान

राखी सावंत के साथ शादी करने के बाद आदिल खान कहीं जाकर छुप गए थे। वो किसी के सामने नहीं आ रहे थे।

Credit: Instagram

राखी सावंत मीडिया के सामने आईं

आदिल खान की ऐसी हरकत देखने के बाद राखी सावंत मीडिया के सामने आईं और उन्होंने पूरी सच्चाई बताई

Credit: Instagram

लोगों ने दिया राखी सावंत का साथ

राखी सावंत को रोता-बिलखता देखकर लोगों ने उनके साथ आने का फैसला लिया और इंटरनेट पर उनका साथ देने का फैसला किया।

Credit: Instagram

आदिल हो गए मजबूर

आदिल खान लोगों का गुस्सा देखकर राखी सावंत को पत्नी मानने को मजबूर हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इकरार किया कि राखी उनकी पत्नी हैं।

Credit: Instagram

आदिल ने राखी को बताया अपनी पत्नी

आदिल खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि राखी सावंत उनकी पत्नी हैं। राखी के फैंस की यह बड़ी जीत थी।

Credit: Instagram

राखी सावंत ने आदिल को कर दिया माफ

अदाकारा राखी सावंत ने आदिल खान को दिल से माफ कर दिया और उन्हें अपना पति मान लिया है। राखी सावंत के अनुसार, लोगों के सपोर्ट के बिना यह संभव नहीं हो पाता।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हिना खान से मौनी रॉय तक, 6 पैक एब्स के लिए मशहूर ये TV एक्ट्रेस

ऐसी और स्टोरीज देखें