Aug 2, 2024

राजेश खन्ना-मुमताज का अफेयर... सच या अफवाह? उठ गया पर्दा

Rahul Sharma

एक वक्त की सबसे मशहूर तोड़ी

राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी एक वक्त सफलता की गारंटी मानी जाती थी। इन्होंने साथ में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी थी।

Credit: Instagram/Movie-Posters

शूटिंग के दौरान बने अच्छे दोस्त

राजेश खन्ना और मुमताज फिल्म सेट पर अच्छे दोस्त बन गए थे। इनकी दोस्ती पर्दे पर भी नजर आती थी।

Credit: Instagram/Movie-Posters

जब उड़े अफेयर के चर्चे

राजेश खन्ना और मुमताज की अच्छी केमिस्ट्री को लेकर जल्द ही खबरें बनने लगीं और लोगों ने इनकी दोस्ती को अफेयर का नाम दे दिया।

Credit: Instagram/Movie-Posters

मुमताज ने सालों बाद खोला राज

मुमताज ने जूम टीवी से खास बात करते हुए खुलासा किया है कि वो राजेश खन्ना की अच्छी दोस्त थीं। दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ता नहीं था।

Credit: Instagram/Movie-Posters

बिना बोले समझ जाते थे काका जी

मुमताज ने इंटरव्यू के दौरान बताया है कि काकाजी बिना बोले समझ जाते थे कि मुमताज सेट पर क्या करने वाली हैं। दोनों के बीच इतना अच्छा रिश्ता डेवलप हो चुका था।

Credit: Instagram/Movie-Posters

लोग सालों तक लगाते रहे गलत अंदाजा

मुमताज ने बताया कि लोग सालों तक गलत अंदाजा लगाते रहे लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा।

Credit: Instagram/Movie-Posters

अंजू मेहन्द्रू थीं काकाजी की गर्लफ्रेंड

मुमताज ने बताया है कि जब उनके और काकाजी के अफेयर के किस्से फैल रहे थे तब अंजू राजेश खन्ना की जिंदगी में थीं।

Credit: Instagram/Movie-Posters

राजेश खन्ना ने की डिंपल से शादी

राजेश खन्ना ने अंजू महेन्द्रू से कुछ कारणों के चलते शादी नहीं की। बॉबी की रिलीज के बाद उन्होंने डिंपल को अपनी पत्नी बनाया।

Credit: Instagram/Movie-Posters

Thanks For Reading!

Next: Netflix Release:नेटफ्लिक्स पर अगस्त में दस्तक देंगी ये फिल्में-सीरीज, नहीं होंगे बोर