Sep 26, 2023
एक्टर राजेश खन्ना के बंगले का नाम आशीर्वाद था। इस बंगले ने उनकी किस्मत बदलकर रख दी थी।
Credit: Rajesh-Khanna
राजेश खन्ना के बंगले की कहानी भारत कुमार से शुरू हुई थी। यह बंगला सबसे पहले भारत कुमार के पास था।
Credit: Rajesh-Khanna
भारत कुमार ने बुरे दौर में ये बंगला राजेन्द्र कुमार को बेचा। इस ंबगले ने राजेन्द्र की किस्मत बदल डाली और उन्हें सुपरस्टार बना दिया।
Credit: Rajesh-Khanna
राजेन्द्र कुमार ने बुरे दौर में अपना बंगला बेचने का फैसला किया था। जिस दिन राजेन्द्र ने ये बंगला बेचा, उस रात वो सोए नहीं थे।
Credit: Rajesh-Khanna
राजेन्द्र कुमार से ये बंगला राजेश खन्ना ने खरीदा था। राजेन्द्र की तरह राजेश भी इस बंगले को खरीदते ही सुपरस्टार बन गए।
Credit: Rajesh-Khanna
जिस बंगले ने राजेश खन्ना ने सबकुछ दिया, अंत में उसी ने उनसे सबकुछ छीन लिया। राजेश खन्ना का स्टारडम और सुकून सब इस बंगले ने छीन लिया।
Credit: Rajesh-Khanna
बताया जाता है कि ये बंगला किसी जमाने में भूतिया था। ऐसी कहानियां हैं कि ये बंगला जिसको जो देता है, उससे वो सब छीन भी लेता है।
Credit: Rajesh-Khanna
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स