Apr 8, 2023
BY: प्रियंका झारिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर को लेकर कैटरीना और आलिया के बीच झगड़ा हुआ था। लेकिन दोनों ने इस बात को अफवाह कहा था। कैटरीना और आलिया अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।
Credit: instagram
कियारा और आलिया के बीच कैटफाइट थी। लेकिन एक्ट्रेस ने आलिया के साथ फोटो शेयर कर लिखा था कि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं।
Credit: instagram
रणबीर को लेकर दीपिका और कैटरीना के बीच झगड़ा हुआ था। साल 2018 में दीपिका ने कैटरीना को अपनी शादी में बुलाकर इस कैट फाइट को खत्म किया था।
Credit: instagram
फिल्म ऐतराज के बाद से करीना और प्रियंका के बीच कैट फाइट देखने को मिलती थी। कई सालों बाद दोनों एक्ट्रेस ने कॉफी विद करण जौहर के शो पर साथ आकर पैचअप किया था।
Credit: instagram
रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या और माधुरी एक- दूसरे से नफरत करते थे। लेकिन ये बात अफवाह थी। दोनों ने देवदास में साथ काम किया था। इवेंट में दोनों एक्ट्रेस अक्सर अच्छे से ग्रीट करती हैं।
Credit: instagram
करीना ने कभी बिपाशा बसु को काली बिल्ली कहा था। दोनों के बीच लंबे समय तक कैट फाइट थी। करीना ने आगे से खुद दोस्ती का हाथ बढ़ाया था।
Credit: instagram
माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी को लेकर कहा जाता था कि दोनों एक- दूसरे की दुश्मन थी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने कहा था कि ये सब झूठ हैं। हम दोनों एक- दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स