Nov 29, 2022

प्रभास-कृति हैं "परफेक्ट कपल", ये क्यूट पिक्स हैं सबूत

Rahul Sharma

आदिपुरुष के सेट पर हुई कृति-प्रभास की मुलाकात

अदाकारा कृति सेनन और प्रभास की मुलाकात फिल्म आदिपुरुष के सेट पर हुई थी। इससे पहले दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते थे।

Google/Times

धीरे-धीरे कृति-प्रभास में हुई दोस्ती

आदिपुरुष के सेट पर ही कृति सेनॉन और प्रभास के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों साथ में वक्त बिताने लगे।

Google/Times

कृति के लिए घर का खाना लाते थे प्रभास

प्रभास को कृति के साथ वक्त बिताना इतना अच्छा लगने लगा कि वो एक्ट्रेस के लिए घर का खाना लाने लगे।

Google/Times

जल्द ही दोस्ती बदल गई प्यार में

प्रभास का केयरिंग नेचर देखकर कृति सेनन इतनी इम्प्रेस हो गईं कि उनका दिल भी बाहुबली एक्टर के लिए धड़कने लगा।

Google/Times

प्रभास ने घुटनों पर बैठकर किया कृति को प्रपोज

खबरों की मानें तो प्रभास ने घुटनों पर बैठकर कृति सेनन को प्रपोज किया था। प्रभास का रोमांटिक अंदाज कृति को काफी पसंद आया था।

Google/Times

तस्वीरों में दिखती है दोनों की क्यूट केमिस्ट्री

प्रभास और कृति कुछ वक्त पहले ही आदिपुरुष को प्रमोट करने के लिए मीडिया के सामने आए थे, जिस दौरान इन दोनों की क्यूट केमिस्ट्री नजर आई थी।

Google/Times

फैंस को पसंद है कृति-प्रभास की जोड़ी

कृति सेनॉन और प्रभास एक-दूसरे के साथी काफी क्यूट दिखते हैं। फैंस को इन दोनों की जोड़ी पसंद आने लगी है।

Google/Times

जल्द सगाई कर सकते हैं प्रभास-कृति

खबरों की मानें तो कृति सेनॉन और प्रभास जल्द ही सगाई करने की सोच रहे हैं। ये फैंस को कभी भी सरप्राइज दे सकते हैं।

Google/Times

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'The Kashmir Files' के बचाव में उतरे ये बॉलीवुड सितारे!

ऐसी और स्टोरीज देखें