archana vashisht
May 22, 2024
साउथ सुपरस्टार प्रभास करोड़ों के मालिक हैं। उनकी हैदराबाद से लेकर मुंबई में की प्रॉपर्टी है। आलीशान घर होने के साथ-साथ उनके पास महंगी से महंगी गाड़ी भी है।
Credit: Instagram
प्रभास का घर हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स पर है, जहां साउथ के की नामी कलाकारों का घर है। उनके घर की कीमत करीब 80 से 100 करोड़ है।
Credit: Instagram
घर का इंटीरियर बहुत बड़ा है, एक कमरे को तो प्रभास ने अपनी तस्वीरें और उपलब्धियों से सजाया हुआ है। प्रभास अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद पर्सनल रखते हैं इसलिए उनके घर की तस्वीरें भी बेहद कम देखने को मिलती हैं।
Credit: Instagram
प्रभास के घर का अंदर का फर्निचर बहुत महंगा है उनके घर का एक -एक कोना शानदार तरीके से सजाया हुआ। प्रभास अपने परिवार के साथ इस घर में रहते हैं।
Credit: Instagram
प्रभास का घर बाहर से कुछ ऐसा नजर आता है। घर के अंदर एक जिम है, लाइब्रेरी है और स्विमिंग पूल है।
Credit: Instagram
प्रभास के घर का गार्डन भी बेहद खूबसूरत है । हरी-भरी पत्तियों से सजा हुआ ये बगीचा घर की शान है।
Credit: Instagram
घर के मेन गेट पर लकड़ी का दरवाजा बना हुआ है। दरवाजे के ठीक सामने उनके पूर्वज की तस्वीर टंगी हुई है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स